सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। बुधवार को रोटारी क्लब चन्दौसी भारत ने नागरिक सेवा के अंतर्गत कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु कोतवाली चन्दौसी में एक सेनेटाइजर टनल लगवाया।
जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सम्भल यमुना प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चन्दौसी महेश प्रसाद दीक्षित, क्षेत्राधिकारी चन्दौसी अशोक कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौसी धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए क्लब के संस्थापक सदस्य राहुल अग्रवाल ने कहा कि हमारे क्लब के सभी सदस्य हमेशा समाज सेवा में तत्पर रहते हैं। पूर्व में भी पुलिस प्रशासन तथा डाक्टर्स के लिये क्लब पी0पी0ई0 किट, मास्क तथा सेनेटाइजर आदि उपलब्ध करा चुका है।
अब कोतवाली में सेनेटाइजर टनल की आवश्यकता महसूस करते हुए इसे लगवाया गया है। पूर्व में क्लब द्वारा असहाय व्यक्तियों को खाद्यान्न भी उपलब्ध करवाया गया था।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष महेश चन्द्र अग्रवाल, सचिव आलोक चैधरी, संदीप लोहिया, सचिन मोविल, शिवओम गुप्ता, आलोक लक्खी, सुधीर मल्होत्रा, अखिलेश खिलाड़ी, घनश्याम अरोरा, विवेक अग्रवाल पम्प, अनुराग अग्रवाल, विवेक सर्राफ, समीर बंसल आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।