नगर पालिका परिषद नहटौर की बोर्ड की बैठक मे जमकर हंगामा हुआ। सभासदों ने आय व्यय के ब्यौरे की लिखित प्रति न मिलने पर जमकर हंगामा किया और प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
शुक्रवार को पालिका के सभागार मे बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में 25 सदस्यों के साथ साथ 5 नामित सभासद भी मौजूद रहे। सभासदों ने पालिकाध्यक्षा की वित्तीय पावर 5 हजार करने की मांग की तो पालिकाध्यक्षा और उनके सर्मथक सभासद बैठक को बीच मे ही छोड़कर चले गये। चेयरपर्सन फिरोजा खातून की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी धर्मदेव सिंह के संचालन मे आयोजित बैठक मे आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। जिसमे नामित सहित 21 सभासदों ने ब्यौरे की लिखित प्रति उपलब्ध कराने की मांग करते हंगामा शुरू करा दिया। सभासदों की मांग को पालिकाध्यक्षा द्वारा अस्वीकार कर दिया गया। वार्ड सदस्य मास्टर कमरुद्दीन ने पालिकाध्यक्षा की मौजूदा अधिकतम वित्तीय अधिकार एक लाख से घटाकर पांच हजार रुपये करने का प्रस्ताव के रखा जिसका विरोधी सभासदों ने सर्मथन किया। वही उक्त प्रस्ताव को पालिकाध्यक्षा के कहने पर अधिशासी अधिकारी द्वारा अस्वीकार कर दिया गया और पालिकाध्यक्षा फिरोजा खातून व सर्मथित नौ वार्ड सदस्यों के साथ बोर्ड की बैठक को बीच में ही छोडकर चली गई।
जिसके पश्चात मौजूदा विपक्षी इक्कीस सदस्यों के द्वारा काफी हंगामा किया गया। जिस पर बैठक का संचालन कर रहे पालिका के अधिशासी अधिकारी धर्मदेव के द्वारा जल्दी ही आय-व्यय के ब्योरे की प्रतिलिपि उपलब्ध कराकर अति शीघ्र अगली बैठक कराने का आश्वासन दिया गया। जिस पर सभासद शांत हुए।
अधिशासी अधिकारी धर्मदेव ने बताया कि अगली बैठक तक बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया है । इस अवसर पर सभासद विशाल हाशमी, मा. कमरूददीन, पकंज जैन, शाइस्ता पत्नी मा. शराफत, चांदनी परवीन, जोनी जोशी, नामित सभासद वैभव गोयल, सिंद्वात जैन, विनीता शर्मा, अरविंद जोशी, रविन्द्र सैनी, सुभाष कुमार, बिजेन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहें। पालिका बोर्ड की बैठक स्थगित होने के उपरांत विरोधी सभासदों ने ईओं धर्मदेव को पत्र देकर कार्यवाही की सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। बता दें कि पालिका बोर्ड की बैठक को लेकर पूर्व मे विधायक ओमकुमार ने भी सभासदों की बैठक कर सामांजस्य बनाकर नगर के विकास मे सहयोग का आहवान किया था। वही सभासदों ने पूर्व मे ही पालिका बोर्ड की बैठक मे आय व्यय के मुददे पर पालिकाध्यक्षा को घेरने की रणनीति बनाई थी।