सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। देश में अनलाॅक वन लागू होने के बाद से भले ही नगर में लाॅक डाउन को हल्का कर दिया गया हो लेकिन अनेकों असमर्थ परिवारों को अभी भी राशन पानी को लेकर मजबूरियों का सामना करना पड़ रहा है। कुबेर कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा लाॅक डाउन शुरु होने के बाद से ही निरन्तर समाज सेवा की जा रही है। उनका कहना है कि आज भी कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्हें रात में भूखे ही सोना पड़ता है। ऐसे लागों की मदद के लिये तथा कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये मुहिम के तहत कुबेर परिवार ने निर्धन तथा असहाय व्यक्तियों के लिये राशन किट का वितरण किया है। इस खाद्यान्न सामग्री के एक किट का वनज 25 किलो है। जिसको लाॅकडाउन के बाद से ही लगातार वार्ड के हिसाब से वितरित किया जा रहा है।
लाॅकडाउन शुरु होने के बाद से ही कुबेर परिवार के मुखिया विकास मालू समाज सेवी के रुप में हर तरीके से समाज सेवा में लगे हुए हैं। वहीं राशन किट वितरण के दौरान कम्पनी डीलर प्रिंस खुराना, कम्पनी अधिकारी विनय सक्सैना व नागेन्द्र चैहान के द्वारा जिला सम्भल के चन्दौसी व आस पास के गाँवों में लगभग 200 परिवारों को खाद्यान्न सामगी की किट वितरित की गयी है। वहाँ मौजूद प्रेम खुराना ने बताया शहर ही नहीं शहर के बाहर भी अन्य शहरों व गाँवों में जगह जगह पर कुबेर समाज सेवियों द्वारा राशन किट का वितरण किया जा रहा है तथा अन्य लागों से से भी राशन किट वितरण में मदद करने की अपील की जा रही है। राशन किट वितरण में प्रिंस खुराना, विनय सक्सैना, नागेन्द्र सिंह चैहान आदि मौजूद रहे।