आकांक्षा समिति के लोगों ने वृद्ध आश्रम में लोगों के साथ किया भोजन

0
75

चंदोसी– 22 जून को आकांक्षा समिति सेवा भाव के उत्तर इष्टिका रखते हुए जिला वृद्ध आश्रम बबरैना गए जहां पर ब्रद्ध पुरुष व महिलाओं के साथ भोजन किया भोजन के उपरांत उन वृद्धों के साथ कुछ देर खेल लूडो और कैरम भी खेले।

वृद्ध पुरुष व महिलाओं ने भोजन के उपरांत समिति के अध्यक्ष संगीता भार्गव के साथ भजन कीर्तन किया और अपनी रोज की दिनचर्या सुनाई समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव ने वहां पर कुछ सुविधाओं को देने की बात कही संस्था में कुछ व्रद्ध की कहानी दिल को झकझोर गई । महिलाओं के चार चार बच्चे होने के बावजूद एक मां को घर नहीं रख सकते एक वृद्ध जिनकी अपनी स्वयं की निजी धर्मशाला है जो लोगों को सेवा के लिए दी जाती है और उसके मालिक इसी ब्रद्घ आश्रम में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं समिति की अध्यक्ष संगीता भार्गव ने कहा कि ऐसी बातें दिल को तोड़ जाती है कि जहां एक मां अपने चार चार बच्चों को पाल सकती है और वे सारे बच्चे मिलकर एक मां को नहीं पाल सकते है दुख होता है ऐसी बातों को सुनकर इस मोके पर समित की अध्यक्ष संगीता भार्गव प्रजीत लालू साथ रहे।