चंदौसी संभल- रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम में जाकर वृद्धों को खिलाया खाना।
आज दिनाक 23 जून की चिलचिलाती धूप में समाज सेविका के साथ रोटरी क्लब चन्दौसी पूर्वांचल के सदस्य जिला वृद्ध आश्रम बबरैना – पवांसा गए जहां पर वृद्ध पुरुष व महिलाओं को दोपहर का भोजन आम तथा आइसक्रीम के साथ व शाम का नाश्ता क्लब की और से कराया गया व उनके साथ समय व्यतीत किया तथा वृद्ध पुरूषों और महिलाओं की व्यथा जानने की कोशिश की ।
आश्रम में मौजूद बुर्जुगों ने सदस्यों के साथ समय व्यतीत किया तथा अपनी रोज की दिनचर्या बताई । समाज के लिए समर्पित संगीत भार्गव ने बताया कि पिछले दो दिनों से वो वृद्य आश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिता रही है जो काफी जरूरत मंद है वो प्यार के भूखे है उन्हें समय चाहिए जो समाज का कर्तव्य है।इस फील्ड में काम करने की आवश्यकता है क्लब अध्यक्ष अनुराग भार्गव ने चलने फिरने में लाचार वृद्ध स्त्रियों व पुरूषों को छड़ियाँ भेंट कीं तथा वहां पर कुछ सुविधाओं को देने की बात कही । कुछ वृद्ध स्त्रियों व पुरूषों द्वारा सुनायी गई आपबीती दिल को झकझोर देने वाली थी। जगन्नाथ खुराना द्वारा एक ट्रांज़िस्टर भेंट किया गया। इस अवसर पर संगीता भार्गव, दीप गोयल,मनोज सिंघल,जगन्नाथ खुराना, अनुराग भार्गव आदि मौजूद रहे।(प्रवेश चौहान )