भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान को शुरू करते हुये जनसंपर्क चंदौसी नगर मंडल में किया गया ।जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से लॉकडाउन के द्वारा किए गए कार्यों का संकलन किया गया।कुछ पदाधिकारियों से फोनिक संपर्क भी किया।
जन जागरण अभियान के जिला संयोजक डॉ टी एस पाल ने बताया कि 31 जुलाई तक सभी मंडलों में सेवा कार्यों के संकलन का कार्य किया जाएगा ।हर मंडल में वहां के महामंत्री पर समस्त सामग्री एकत्रित होगी ।जिसमे लॉकडाउन के अन्तर्गत किये कार्यों के फोटोग्राफ्स,वीडियो एवम् मिडिया की कवरेज सम्मिलित होगी।
नगर अध्यक्ष गिरीश रतन ने कहा किसी भी कार्य की फोटो एवम् वीडियो मानक के अनुसार होनी चाहिए। जिसमें मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी का होना अति आवश्यक है। फोटो एवं वीडियो अच्छी क्वालिटी की होने चाहिए जोकि मंडल के डिजिटल बुक में सम्मिलित होंगे और उन्हीं में से चुनिंदा सेवा कार्य जिला की डिजिटल बुक में सम्मिलित किए जाएंगे।
इस दौरान आईटी संयोजक डॉ अमित वार्ष्णेय,शुभम अग्रवाल,अंकित जैन,मनोज दिवाकर,अनुज अग्रवाल,अजय राजवर,संजय पारीख,अरुण रतन आदि उपस्थित रहे।