- प्रवेश चौहान
चंदौसी (संभल) एन के बी एम जी महाविद्यालय चन्दौसी की कार्यक्रम व जनपद सम्भल की नोडल अधिकारी डॉ. रीता द्वारा जनपद के सभी महाविद्यलयो के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवक /सेविकाओं को आई गॉट(इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग ) कार्यक्रम का ज़ूम मीटिंग के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आई गॉट कोविड- 19 वायरस से होने वाली महामारी की रोकथाम और उपचार में लगे डॉक्टर , नर्स पैरामेडिकल स्टाफ,राज्यसरकार के अधिकारियों , पुलिस, सफाईकर्मी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी , स्काउड गाइड आदि के प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है । इसका उद्देश्य कोरोना महामारी की रोकथाम व उपचार में लगे इन सभी व्यक्तियों की क्षमताओं का विकास करना है । इस प्रशिक्षण की जानकारी जनपद शामली के नोडल अधिकारी अजय बाबू शर्मा ने ऑनलाइन पी. पी. टी. के माध्यम से दी । रा.से.यो.के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक श्रोती जी ने कहा कि सभी देशवासियों को कोरोना महामारी के समय सुरक्षा संबंधी नियमों के साथ जीना होगा , जैसे – सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना,आरोग्य सेतु व आयुष कवच डाउन लोड कर सजग रहना होगा।ओर इन सभी जागरूकता कार्यकर्मो में रा. से.यो.के स्वयंसेवक को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ अंशुमाली शर्मा ने जनपद के सभी कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयं सेवकों द्वारा किये जा रहे सभी जागरूकता कार्यक्रम के लिए बधाई दी व उनका उत्साह वर्धन किया। अमरोहा से नोडल अधिकारी डॉ पीयूष शर्मा ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की । इस ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय सम्भल से डॉ. अनुपम स्वामी,डॉ. आसिम, एस एम कॉलेज व एन के बी एम जी कॉलेज चन्दौसी से मीनाक्षी सागर,डॉ आर एस यादव, डॉ.नीता गुप्ता,रोशन सिंह स्मारक कॉलेज मनौटा से डॉ. महेन्द्र सिंह, मॉडल ला कॉलेज से ज्ञान सिंह,बाबूराम भाई सिंह कॉलेज बबराला से डॉ. एम पी सिंह,बहजोई कॉलेज से डॉ. गीता ,मायादेवी साताराम कॉलेज बिचैटा काजी से गीता रानी ,मुलायम सिंह कॉलेज से देवेंद्र कुमार अपने अपने महाविद्यालय के सक्रिय स्वयं सेवकों के साथ उपस्थित रहे व प्रशिक्षण प्राप्त किया ।